यातायात नियमों का पालन कर जीवन को बचाया जा सकता है-
1 min readमहराजगंज-पनियरा-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल.
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
थोड़ी सी एहतियात बरतने से टल सकती है बड़ी घटना : एसओ-यातायात माह के तहत विद्यालय में किया गोष्ठी
पनियरा (महराजगंज)-
हर व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण होता है,जीवन को सुरक्षित रखना स्वयं की जिम्मेदारी है ।थोड़ी सी एहतियात बरतने से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है । ये बातें मंगलवार को नगर पंचायत पनियरा में स्थित पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मन्नान खान विद्यालय में यातायात माह के तहत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने कही ।
उन्होंने कहा कि अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग हेलमेट लगाने से हिचकिचाते हैं ऐसे लोग स्वयं के साथ खिलवाड़ करते हैं ।वर्तमान समय मे सरकार इस मुद्दे पर बहुत ही गंभीर है ।लोगो मे जागरूकता बड़ाने के लिए ही चेकिंग के दौरान हेलमेट न होने पर एक हजार रुपये का जुर्माना काटा जाता है जबकि एक हजार रुपये में ब्रांडेड हेलमेट मिल जाएगा तो क्यो न हेलमेट लगा कर चले जिससे आप किसी जांच के दायरे में भी नही आएंगे और एक्सीडेंट होने पर भी आपको हेड सिर में गंभीर चोटें नही होगी जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा ।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि यातायात के नियमो का पालन करके ही गाड़ी चलाना चाहिए। नियमो का पालन करने से आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां,देबीदीन प्रजापति,रामनरायन सिंह,मो.सैफ,इमरान,माया वर्मा,बबिता,नुरचश्मी,कांस्टेबल प्रदीप सेंगर,रामदास,सुग्रीव वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-