सिद्धार्थनगर पुलिस ने 2 अपराधियों को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा-
1 min read
सिद्धार्थनगर-रफ़्तार इंडिया न्यूज़ चैनल-
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा हरीश चंद्र एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह के कुशल नेतृत्व में 05दिसम्बर को वारंटीओं के गिरफ्तारी के अभियान में
वारंटी केस न0 1130/18 व 974/12 से संबंधित 02 वारंटी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार सभी अभियुक्त मिश्रौलिया अभियुक्त टिंकू पुत्र फेराई साकिन आसोगवा,पाकुर पुत्र कटेशर सकिन ओदनाताल
गिरफ्तारी करने वालों में
उप निरीक्षक हरीराम भारती,
हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रसाद,
हेड कांस्टेबल उदय प्रताप,
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सिद्धार्थनगर