गन्ना सहकारी समिति भवन खंडहर में हुआ तब्दील-जिम्मेदार मौन-
1 min readकैंम्पियरगंज-गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया
करमैनीघाट क्षेत्र गन्ना सहकारी समिति गन्ना किसानों के लिए स्थापित अंशदान के अभाव में समिति का भवन खण्डहर में तब्दील होती जा रही है।गन्ना किसानों की उपेक्षा व समिति की दुर्दशा देख किसान अब गन्ना की खेती करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
तहसील मुख्यालय स्थित कैंम्पियरगंज के बसंतपुर में लगभग 9 हेक्टेयर (22एकड़) भूमि गन्ना सहकारी समिति की है। समिति से गन्ना पर्ची व विभिन्न प्रजाति के उन्नतशील गन्ना की खेती के लिए गोष्ठी व किसानों को जागरूक किया जाता था।बीते एक दशक से समिति का भवन व आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गई है।समिति की भूमि में गन्ना की खेती के जगह फसल व सब्जी की खेती की जा रही है।किसानों की उपेक्षा व जागरूकता के अभाव में किसान गन्ना की खेती करने से मुंह मोड़ लिये हैं।गन्ना विभाग की उदासीनता के कारण गन्ना की खेती करने में किसान रुचि भी नहीं ले रहे हैं।क्षेत्र में अब बहुत कम ही किसानों गन्ना की खेती कर रहे हैं।क्षेत्र के संगम,विजय,राजेंद्र,उमेश,रमेश आदि लोगों ने बताया कि पर्ची वितरण,गन्ना तौल,भुगतान में देरी व समुचित मूल्य नहीं मिलने से गन्ने की खेती करने में अब रुचि नहीं रह गई है।समिति के सचिव देवेंद्र ने बताया कि समिति अंशदान पर चलती है।गन्ना किसानों की संख्या बहुत कम हो गई है, जिसके कारण समिति को अंशदान नहीं मिल रहा है,जिससे समिति की स्थिति खराब होती जा रही है।
जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि समिति संचालित है।समिति की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद ही भवन की मरम्मत कराई जा सकती है।गन्ना किसानों को कोई असुविधा हो तो समिति के कर्मचारी उसका निदान करायेंगे। समिति की भूमि को अधिग्रहित की मांग
लगभग 22 एकड़ में फैला हुआ गन्ना सहकारी समिति की जीर्ण शीर्ण अवस्था देख कर क्षेत्र के समाजसेवी घनश्याम तिवारी,जयहिंद प्रजापति,सुधि राम मौर्य,अरूण कुमार अग्रहरी क्षेत्र पंचायत सदस्य,रामबचन यादव,सोलाहू सहानी,रमाकांत सहानी,प्रवीन,नरेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लु,देवेन्द्र मौर्य,रामधनी चौरसिया सहित भारी संख्या में लोगों ने तकनीकी व कृषि शैक्षणिक संस्थान तथा सरकारी भवन बनाये जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-