विजन एकेडमी महराजगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरो रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
विजन एकेडमी महराजगंज में जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया-
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने प्रार्थना स्थल पर एकत्र होकर सामूहिक रूप से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ शपथ लिया।
शपथ के पूर्व विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ उनका सतत रूप से पालन करते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पहले उन्हे घर अथवा कही भी गाड़ी न चलाने की सलाह दी।
बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान की शपथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू सिंह परिहार ने दिलाया। जबकि मंच संचालन उप प्रधानाचार्य श्री गौरव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-