महराजगंज-स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में महीने का पहला परिवार नियोजन शिविर में 25 महिलाओं ने दिया योगदान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
25 महिलाओं ने नसबन्दी कराने में लिया दिलचस्पी-
स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में महीने का पहले नसबन्दी शिविर का हुआ आयोजन-
पहले शिविर में 24 महिलाओं ने कराया नसबन्दी-
महीने में लगना है चार नसबन्दी शिविर-
जनपद के पनियरा में परिवार नियोजन की सेवायें देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पनियरा ब्लाक में काट टीम के सहयोग से नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 25।महिलाओं ने पजीकरण करवाया जिसमें 24 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा को अपनाया ।
ऑपरेशन के बाद सभी को एंबुलेंस के द्वारा उनके घरों तक भेजा गया-
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने रफ़्तार इंडिया न्यूज संवाददाता से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर आशा व आशा संगिनी तथा एएनएम के परिश्रम का फल है ।
कैम्प में आई महिला लाभार्थियों ने बताया कि कम परिवार का होना और उनके बच्चों का अच्छी तरह से पालन-पोषण हो जाए इसीलिए उन्होंने परिवार नियोजन का फैसला लिया।
नसबंदी करवाने का उनको प्रोत्साहित करने के लिए आशा एएनएम ने लगातार प्रयास किया।
जिला अस्पताल के डॉ.अरुण कुमार गुप्ता(सर्जन)एवं
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ.बीर विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मैनेजमेंट अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा परिवार कल्याण परामर्शदाता डॉ.नाहिदा,नीतू एनएम,मीनाक्षी,शमशेर,रामभवन द्वारा सार्थक प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-
।