विद्दुत करेंट की चपेट में आने से,23 वर्षिय युवक की दर्दनाक मौत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल.महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट पत्रकार-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
उत्तर-प्रदेश में महराजगंज जिले के जंगल जरलहा उर्फ़ मोहद्दीपुर,तेंदुआहिया गांव में रविवार को एक किसान कि खेत में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन विद्युत लाइन की पोल में लगे तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई-
पनियरा-जंगल जरलहा ऊर्फ़ मोहद्दीनपुर तेंदुआहिया खेत के पास से गुजर रही विद्युत लाइन पोल से सटे लगे तार की चपेट में मजदूर की मौत-
विद्भूत विभाग के जेई कमलेश गौतम पनियरा ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददता के पूछे जाने पर बताया कि रविवार को पनियरा थाना विद्दुत क्षेत्र में आने वाले गांव मोहद्दीनपुर में एक किसान ने अपने खेत में लगे धान के खेत काम कर रहा था-
पनियरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप भारती पुत्र रामसुमेर (24),वर्ष जब सुबह तक़रीबन10 बजे के आसपास धान के खेत में काम कर रहा था तभी पास से गुजर रही विद्युत लाइन पोल में लगे तार की चपेट में आकर करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी-
झुलसे व्यक्ति को आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया-
मौक़े पर पहुँची पनियरा पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया-
वहीं रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल के संवाददाता से ग्राम प्रधान योगेंद्र यादव मोहद्दीनपुर ने बताया कि घटना का दुःखनिय है परिवार काफ़ी ग़रीबी से जूझ रहा है मरे युवक के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं-
अब उसके परिवार का सहारा ही छीन जाने की बात कहा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-