खुटहा गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-खुटहा-
जिला संवाददाता-महराजगंज-
महराजगंज-खुटहा-
।
सोमवार देर शाम को लिखित शिकायत पर पनियरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया-
मारपीट कर भागे आरोपीतों की गाड़ी-
प्रथम पक्ष के जयप्रकाश पुत्र स्व.जगदीश मुडिला खुटहा ने
ग्राम सभा में स्थित अपने ज़मीन पर निर्माण कार्य दूसरे व्यक्ति के द्वारा करने की सूचना पर अपने छोटे भाई राजन कुमार पुत्र आकाश के साथ-खुटहा में स्थित गांव के ही
अमरनाथ,हरिराम पुत्रगड़ गिरधर,श्याम,संतोष पुत्र अमरनाथ,किसान उर्फ राज पुत्र हरिराम के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए भद्दी-भद्दी गाली एवं अज्ञात10 साथियों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है-
घटना के समय पुलिस द्वारा थाने लाई गई मोटरसाइकिल-
घटना की जानकारी पाते ही खुटहा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर मारपीट को शांत कराया वही जब घटना के बारे में खुटहा चौकी इंचार्ज से हमारे संवाददाता द्वारा जानकारी लेनी चाही तो इंचार्ज द्वारा जानकारी देने में असमर्थता जताई.
उक्त मामले की जानकारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक पनियरा स्वतंत्रता देव सिंह से घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि थाने पर मारपीट की सूचना खुटहा चौकी इंचार्ज ने दिया तो पनियरा पुलिस मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को पकड़कर पनियरा थाने ले आई-
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल,एक छाती ग्रस्त मारुति बैन जिसमे कुछ लाठी-डंडे इत्यादि मारपीट करने के लिए साजो सामान बरामद हुए हैं-
मारुति बैन को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है सूत्रों द्वारा घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता ने एसओ स्वतंत्रता देव सिंह से मामले की जानकारी के लिए पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले संज्ञान में है जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स को भेजा गया था और मौके से चार लोगों को पकड़कर लाए गए चार आरोपियों को मा.न्यायालय भेज दिया गया-
घटना तक़रीबन सोमवार सुबह 9 बजे के आस पास का है- जिसमें दो मोटरसाइकिल एवं एक मारुति बंद बैन भी सामिल है-उक्त मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-