महिला सम्बन्धित अपराधों व दहेज हत्या रोकने हेतू,अपराधियों पर लगाए गए क़ानूनी धाराएं-
1 min readकैम्पियरगंज-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-
रिपोर्टर – राममणी चौरसिया
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ठाकुरनगर टोला मोहली पुरवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने एवं जनपद में हो रहे महिला सम्बन्धित अपराधो व दहेज हत्या को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे थाना कैम्पियरगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 608/22 धारा 498ए,304 बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज भुपेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में 11दिसम्बर को निवासी ग्राम ठाकुरनगर टोला मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज से अभियुक्तगण अजीत सहानी पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 24 वर्ष,मोतीलाल सहानी पुत्र जयदत्त सहानी उम्र करीब 50 वर्ष व अभियुक्ता,गुजराती देवी पत्नी मोतीलाल सहानी उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण-
वादी की लड़की पूनम उम्र 21 वर्ष की शादी करीब डेढ वर्ष पहले अजीत पुत्र मोतीलाल नि0 ठाकुरनगर मोहलीपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के साथ हुई थी जिसे प्रतिवादी गण द्वारा कम दहेज लाने के लिए ससुराल वाले सास,ससुर,देवर व पति द्वारा प्रताड़ित करना व वादी को पूरा शंका है की वादी के लड़की के ससुराल वालो द्वारा लड़की की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे
11दिसम्बर 09.45 बजे थाना कैम्पियरगंज के द्वारा गिरफ्तार करने वालों में
उपनिरीक्षक प्रभात सिंह चौकी प्रभारी करमैनी घाट
कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल अवनीश यादव, महिला कांस्टेबल अराधना गौड़,महिला कांस्टेबल रितू कश्यप के द्वारा गिरफ्तार किया गया