ट्रेन कि चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता महराजगंज-सहयोगी राममणि चौरसिया-कैम्पियरगंज-
गोरखपुर-फरेंदा रेलवे पर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के महावन खोर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने से स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा की मौत दर्दनाक मौत हो गई।
महवानखोर रेलवे क्रॉसिंग से 50 मीटर उत्तर पश्चिम की तरफ रेलवे ट्रैक पर समय तक़रीबन 14:30 बजे एक युवती जिसकी डेमू ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत होने की पुष्टि हुई-
मृतका के पास से प्राप्त आधार कार्ड व पहचान पत्र से उसकी पहचान आराधना भारती पुत्री चंद्रभान प्रसाद निवासी खैचा महुआ शक्ल थाना पनियरा जनपद महाराजगंज के रूप में पहचान हुई।
मौके पर पहुंची कैम्पियरगंज थाने की पुलिस की पुलिस ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता से के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि छात्रा के
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कि जा रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज