ज़बरन कब्ज़ा कर पुलिस चौकी बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्युरो-रिपोर्ट-महराजगंज-रफ़्तार इंडिया न्यूज-
महराजगंज-भिटौली-
भिटौली महराजगंज सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भिसवा के राजस्व गांव कोदईला में प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय को जबरन अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी बनाया जा रहा है जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है इसी क्रम में कल रविवार को पूर्व प्रधान नूर आलम के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर के विरोध प्रदर्शन किया तथा साथ ही साथ प्रशासन से मांग किया कि ग्राम सचिवालय को पुलिस चौकी न बनाया जाए पुलिस चौकी बनाए जाने से गांव के बहू बेटियों की आबरू को काफी नुकसान होगा इस लिहाज से पुलिस चौकी बनाया जाना ठीक नहीं है-
जबकि पुलिस चौकी शिकारपुर में प्रस्तावित है जब पुलिस चौकी शिकारपुर में प्रस्तावित है तो कोदईला के ग्राम सचिवालय को चौकी में तब्दील करना उचित नहीं होगा यदि शासन प्रशासन के लोग नहीं माने तो धरना प्रदर्शन रोड जाम आज का काम किया जाएगा इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य साबित्री देवी इंदु रुक्मणि सीताराम उमेश कुंती जयराम धरीज शांतनु अनिता सुनीता अरबिंद दिलबहार पुर्नवासी आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-