महराजगंज-प्रस्तावित ज़बरन पुलिस चौकी निर्माण को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन-
1 min readभिटौली/महराजगंज-
ग्रामीणों द्वारा जबरन पुलिस चौकी निर्माण का विरोध प्रदर्शन-
सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भिसवा के उपनगर शिकारपुर में प्रस्तावित पुलिस चौकी राजस्व गांव कोदइला के ग्राम सचिवालय में जबरन प्रशासन के कब्जे को लेकर आज सोमवार को पूर्व प्रधान नूर आलम ने जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देकर मांग किया कि कोदइला ग्राम सचिवालय को पुलिस चौकी न बनाया जाए।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-