यूपी में हुआ 23 आईपीएस आला अधिकारियों का तबादला-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ/
यूपी में 23 IPS अधिकारियों का तबादला:वाराणसी के नए पुलिस उपायुक्त बने प्रबल प्रताप सिंह- Published by: Shiva Nayak Updated Tue, 20 Dec 2022 02:03 PM IST
यूपी में 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है। प्रबल प्रताप सिंह को वाराणसी का नए पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। जो पहले अपर पुलिस उपायुक्त पर तैनात थे। वहीं शैलेंद्र कुमार राय,आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बने।
प्रबल प्रताप सिंह को वाराणसी का नए पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। जो पहले अपर पुलिस उपायुक्त पर तैनात थे। वहीं शैलेंद्र कुमार राय,आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय)अभिसूचना बने।
उप सेनानायक पीएसी व एएसपी अभिसूचना स्थानांतरित
शासन से जारी हुई स्थानांतरण सूची में आजमगढ़ जिले के दो अधिकारी भी शामिल हैं। इसमें 20वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अभी 20 वीं वाहिनी पीएसएसी के उप सेनानायक के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं जिले में बतौर एएसपी अभिसूचना तैनात रहे शैलेंद्र कुमार राय को अब जिले में ही एपी अभिसूचना के पद पर तैनाती दी गई है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ डेस्क-