मै टीम का कप्तान हूँ,आप सब उसके खिलाड़ी-अमरनाथ राय-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
मै टीम का कप्तान हूँ,आप सब उसके
खिलाड़ी :अमरनाथ राय-
महराजगंज 20 दिसंबर.मैं जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में माध्यमिक शिक्षा की टीम का का कप्तान हूँ.आप सभी टीम के खिलाड़ी हैं.सब लोग टीम भावना से कार्य कर माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार करें.ये बातें मंगलवार को जागृति मैरेज लॉन में माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में जागृति मैरिज लान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि क्रिकेट की टीम जैसे आपस में मिलकर जब टीम भावना से काम करती है तो उसका श्रेय उसके कप्तान को जाता है उसी तरह से आप सभी प्रबंधक,
प्रधानाचार्य व शिक्षक हमारी टीम के खिलाड़ी हैं.हम आप का नेतृत्व करते हुए आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं
आपका सहयोग मेरे लिए निजी नहीं होगा बल्कि आपके विद्यालय,माध्यमिक शिक्षा तथा जनपद के नाम के लिए होगा.कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव आफताब आलम खा ने किया.इसके पूर्व सभा को दिग्विजय नाथ उपाध्याय उर्फ ललित बाबा,माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव श्रीमती शशिकला सिंह, हाजी महमूद आलम,सुरेंद्र पाण्डेय,नित्यानंद मणि त्रिपाठी,अनिल मणि त्रिपाठी,सोनू पटेल,परमात्मा अग्रहरी, तक्सीम खान आदि ने संबोधित किया जबकि नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वश्री रितेश त्रिपाठी,रामकेश सिंह रवि कुमार मल,कन्हैया लाल गुप्ता आरबी चौधरी, विनोद यादव,रमेश कुमार,राजेश्वर सिंह,अनिरुद्ध प्रसाद चौधरी, विमल दुबे,संदीप यादव,सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय,श्रीमती सुनीता रुंगटा गिरजा शंकर,रामेश्वर पाण्डेय,अखलाक अहमद आदि ने बुके,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राय का ऐतिहासिक स्वागत किया.जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्मान समारोह में उपस्थित प्रबंधकों,प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने अपेक्षा किया कि वह माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के साथ इसी तरह का सौतेला व्यवहार नहीं होने देंगे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-