पनियरा पुलिस का सराहनीय कार्य,गुमशुदा बच्चे को 12 के अन्दर परिजनों को सौंपा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा बच्चे को बारह घंटे के अन्दर परिजनों को सौंपा
महाराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा धंगरहवा से गायब बच्चे को पनियरा पुलिस ने मात्र बारह घण्टे के अन्दर ही ख़ोज कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया
अपको बता दे नगर पंचायत पनियरा के धंगरहवा में एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था जिसका बच्चा दिनांक 20/12/2022को सुबह नौ बजे घर से ही गायब हो गया था ।जिसकी सूचना परिजनों ने पनियरा पुलीस को दिया । जिसके बाद पनियरा पुलीस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घण्टे में गुमशुदा बच्चे को श्यामदेउरवा थाने के महादेवा चौराहे से बरामद कर परिजोनो को सुपुर्द कर दिया । बच्चे से पूछने पर पता चला है की बच्चा घर से गांव में ही दुकान पर समान खरीदने निकला था जिसके बाद रास्ता भटक कर वह पनियरा से बाभनौली होते हुए महादेवा पहुंचा था । परिजनों ने अपना बच्चा पाने के बाद थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह और उपनिरीक्षक रोहित सिंह का आभार व्यक्त किया । पुलीस के इस कारनामे का क्षेत्र में भी प्रसंशा है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-