सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को कानपुर जेल से महराजगंज जेल में किया गया सिफ्ट-
1 min readसपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से 400 किलोमीटर दूर महराजगंज की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है-पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा घेरे में इरफान को लेकर बुद्धवार को कानपुर से महराजगंज जेल के लिए हुई रवाना-
कानपुर जेल से निकलते वक्त मां और पत्नी को देख कर महराजगंज जेल में जाते समय इरफान भावुक हो गए।
प्लॉट में आगजनी,फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर और बांग्लादेशी नागरिक डॉ.रिजवान के परिवार को भारतीय होने का प्रमाणपत्र देने के मामले में सपा विधायक दो दिसंबर से जिला जेल में बंद हैं। जेल अधीक्षकों को शासन ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि विधायक को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।
महराजगंज जेल में भी उन्हें आम कैदियों या जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करते हुए रखा जाएगा।
आईजी और डीआईजी जेल इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
जेल में सुरक्षा को खतरा बताकर मांगी गई थी जेल बदलने की अनुमति-
13 दिसंबर को जिला कारागार कानपुर प्रशासन ने विशेष सचिव को पत्र भेजा था कि इरफान सोलंकी की जेल बदल दी जाए।
जिला कारागार अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि जेल में सपा विधायक के मामले के कई आरोपी बंद हैं। बांग्लादेशी नागरिक,नूरी शौकत का पिता समेत तीन हिस्ट्रीशीटर भी इसी जेल में बंद हैं।
इन पर आगजनी के मामले में इरफान का साथ देने का आरोप है।
वहीं जेल में कई बड़े अपराधियों के साथ विधायक का बंद होना काफी संवेदनशील है,उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-