बिटिया से मिलने गए पिता की, दो सप्ताह बीतने के बाद शुक्रवार नटवाजंगल जंगल मे मिला नरकंकाल-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज
नटवाजंगल-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा थाना क्षेत्र के नटवां जंगल की छोर पर नाले के किनारे झाड़ी में एक तक़रीबन 55 वर्षिय व्यक्ति का नर कंकाल मिला-
पनियरा पुलिस सूचना पाते ही मौक़े पर पहुँची-
नर कंकाल को पनियरा पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर शिनाख़्त कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम भैरवा निवासी चन्दिका प्रसाद उम्र तक़रीबन 55-60 वर्ष जो 13 जुलाई को अपने घर से अपनी बिटिया के वहां ग्राम सभा डोमरा जो पनियरा थाना क्षेत्र में पड़ता है पहुँचे थे-
चंद्रिका अपनी बेटी के वहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद- वहां से यह बोल कर निकलें की अब हम बड़े बेटे के ससुराल ग्राम सभा माधोनगर भी जा रहा हूं जो पनियरा थाना क्षेत्र में पड़ता है वहां भी हाल चाल लेने के बाद चंद्रिका प्रसाद पुनः अपने घर के लिए निकल गए-
लेकिन वह घर नहीं पहुँच सके-
24घण्टे वितने के बाद चन्द्रिका को परिवार में न पहुँचने के बाद परिवार वालों ने गुमसुदगी की तहरीर थाने में दर्ज कराई थी-
लेकिन पनियरा पुलिस द्वारा दो सप्ताह से ऊपर का समय बीतने के बाद भी चन्द्रिका प्रसाद को खजने में असफ़ल रही-
और शुक्रवार 30-07-21को तड़के तक़रीबन12:30 बजे दिन में बभनौली भटहट मार्ग पर जंगल के छोर पर नाले के किनारे झाड़ी में उनका नर कंकाल मिला-
जिसकी जानकारी वृहस्पतिवार को उस नाले के किनारे घाट पर कुछ लोग शव का दाह संस्कार करने आए थे जिसमें एक लड़का दांतुन तोड़ने जब झाड़ी में गया तो देखा की वहां एक नरकंकाल व एक साईकिल एक हाथ में पड़ी घड़ी और कुछ नक़द रुपए थे-
उसने आनन-फानन में नरकंकाल का मोबाइल से फोटो खिंच लिया और फ़ोटो शेयर कर पनियरा पुलिस को सूचना दिया-
मोबाईल से शेयर की गई फ़ोटो वायरल होने के बाद फोटो को मृतक के परिजनों तक कहीं से पहुंच गया और उन लोगों ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर पनियरा पुलिस को इसकी सूचना दिए और पूरी कहानी चन्द्रिका प्रसाद को पनियरा पुलिस को बताई-
चंद्रिका प्रसाद के 13 जुलाई को शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था तो 14 जुलाई को पनियरा थाने पर गुमशुदगी दर्ज करा दिया गया था-
सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान व प्रभारी निरीक्षक पनियरा हरेंद्र कुमार मिश्र पहुंच कर फिल्ड यूनिट टिम महराजगंज को भी बुलाया और मौके पर जांच परताल करने के बाद नरकंकाल को पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेज दिया-
पनियराथाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की मौत कैसे हुई है-
उसके बाद आगे विधिक कार्यवाई की जायेगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-