यूपी बोर्ड-10,12वीं का परीक्षा परिणाम आज शाम 3:30बजे-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ(प्रयागराज)
UPMSP UP Board 10th,12th Result 2021:यूपी बोर्ड हाईस्कूल,इंटर रिजल्ट की डेट घोषित हो गई है.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद,प्रयागराज के अध्यक्ष व शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट (UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021) कल यानी 31 जुलाई 2021 को दोपहर 3:30 बजे जारी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट (UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021) एक साथ घोषित करेगा.ऐसी में जो भी छात्र इस साल 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट-upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-
Up Board Notice-
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट-
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं.
UP Board UPMSP 10th,12th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
अब छात्र अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
अब UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 दिखने लगेगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लेकर रख लें-
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट-
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.gov.in
upmspresults.up.nic.in
डाउनलोड करें अपना रोल नंबर-
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और12वीं के रिजल्ट का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए रोल नंबर (UP Board Roll Number) का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. फिलहाल कक्षा 10वीं के रोल नंबर चेक करने का लिंक एक्टिव किया गया है.अभी कक्षा 12वीं के रोल नंबर का लिंक एक्टिव नहीं है.
ऐसे देखें रोल नंबर-
इसके लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं. यहां होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन’ पर जाएं. इसके बाद‘हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए-यहां क्लिक करें’के लिंक पर क्लिक करें.लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा.यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें.रोल नंबर दिखने लगेगा.रोल नंबर जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर- क्लिक करें.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-