महराजगंज-थाना समाधान दिवस-10 मामलों का हुआ निस्तारण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी महराजगंज-
थाना समाधान दिवस-10 मामलों का हुआ निस्तारण।
जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पूरे जिले में कुल 75 शिकायतें मिली जिनमें से 20 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों ने मातहतों को निर्देशित किया।
आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लें एवं समय से निस्तारण करें-देशदीपक तिवारी(नायब तहसीलदार)
घुघली-थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी एवं थाना प्रभारी नीरज राय ने शिकायतें सुनी। जिनमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा गया।
नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी ने कहा कि आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लें एवं समय से निस्तारण करें। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे जिसे मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष नीरज राय, हेड कांस्टेबल शुभनारायण यादव,अशोक कुमार गिरी,मुन्ना शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महर₹राजगंज-