10 वर्ष से ज्यादा पुराने हो चुके आधार कार्ड धारकों को पुनः करवाना होगा डॉक्यूमेंट अपडेट-
1 min read10 वर्ष से ज्यादा पुराने हो चुके आधार कार्ड धारकों को पुनः करवाना होगा डॉक्यूमेंट अपडेट-नवल किशोर शर्मा-
महराजगंज-सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि.के माध्यम से आधार का कार्य कर रहे सीएससी संचालकों को विकास भवन सभागार महराजगंज मे एक दिवसीय आधार कार्यशाला का अयोजन किया गया-
आधार विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार जिन लोगो के आधार बने 10 वर्ष या इससे अधिक समय हो गया है और इस बीच उन्होने अपने आधार मे किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नही कराया है तब ऐसे सभी आधार धारको को अपने आधार मे पहचान व पते से संबंधित डाक्यूमेंट अपडेट कराना अनिवार्य है,ऐसा न कराने पर भविष्य मे सरकारी योजनाओ जैसे पेंशन,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि जैसे योजनाओ का लाभ मिलना बंद हो सकता है-
इस सम्बंध मे सी एस सी राज्य मुख्यालय लखनऊ से आये नवल किशोर शर्मा ने सभी सी एस सी आधार संशोधन केंन्द्र संचालकों को विस्तृत जानकारी दी-
सभी केंद्र संचालकों को आधार संशोधन या आधार मे डाक्यूमेन्ट अपलोड करते समय रेजिडेंट्स द्वारा दिये गये दस्तावेजो को ठीक से जांच कर प्रयोग करने के लिये बताया है और इस दौरान ऑपरेटर्स द्वारा की जा रही गलतियों को भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया सी एस सी द्वारा संचालित आधार संशोधन केंद्रो के माध्यम से लोग आधार मे त्रुटी जैसे नाम,जन्म तिथि,मोबाइल नंबर,पता,लिंग आदि मे बदलाव करा सकते है। यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित आधार संशोधन शुल्क 50₹-ही ग्राहक से लेने हेतू निर्देशित किया किया गया है।
ट्रेनिंग सत्र के दौरान सभी वीएलई की समस्याओ को सुना गया और उनका निराकरण भी किया गया I सभी आधार संशोधन केन्द्रो को मानकों के अनुसार चलाने के निर्देश दिये जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री मनोज मौर्य ने भी सभी वी एल ई को केंद्र का संचालन निर्धारित लोकेशन, निर्धारित शुल्क और रेजिडेंट के को सही जानकारी देते हुए उसके साथ उचित व्यवहार करने की भी हिदायत दी-
इस मौके पर सी एस सी स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार ने सभी केंद्र संचालकों से अधिक से अधिक सर्विसेज पर काम कर लोगो को सर्विस देने हेतु निर्देशित किया I कार्यशाला में जिला प्रबंधक संजय मौर्य,राकेश कुमार के आलावा जनपद के लगभग 100 केंद्र संचालको ने प्रतिभाग किया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-