सवारी से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी,कई यात्री हुए घायल-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सिद्धार्थनगर-
रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-ब्युरो-सिद्धार्थनगर-
सवारी से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में कराया गया ऐडमिट-
सिद्धार्थनगर-जनपद के बाँसी से मेहदावल रोड से गुज़र रही सवारी से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित हो नदी में गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना तब घटित हुई जब एक बस बाँसी से मेहदावल की ओर जा रही थी। तभी एक चार पहिया वाहन बगल से तीव्र गति से निकालने की कोशिश किया तो बस वाले ने बचाव में बस को एक साइड काटा, परंतु रोड पे भास होने के वजह से बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
आस पास से गुज़र रहे लोगो ने जब यह घटना को घटित होते देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 पे कॉल कर के पुलिस को दिया। तथा ग्रामीणों के प्रयास से बस के अंदर बैठे ज्यादातर लोगों को बस से निकाल लिया गया तथा इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पुलिस विभाग की सहायता से हॉस्पिटल उपचार हेतु भेज दिया गया।
मौके पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया।
ग्रामीणों की माने तो बस में तकरीबन 40 लोग थे जो कि वेस्टीज नाम की ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के मीटिंग में जा रहे थे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सिद्धार्थनगर-