बस्ती-पिता के लिए बोझ बनी बहने,कड़के की ठंड में जिलाधिकारी परिसर में बैठी बहनें-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-बस्ती-
ब्यूरों कार्यालय-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-बस्ती-
पिता के लिए हम दोनों बहनें बोझ हैं…..
कड़ाके की सर्द रात में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चटाई बिछाकर बैठीं दो बहनें,
बस्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में दो बहनें रात के समय चटाई बिछाकर सांकेतिक धरने पर बैठ गईं.
उनका आरोप है कि उनके पिता उन्हें बोझ समझते हैं.वे उनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा रहे.जिला प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो अधिकारी दोनों बेटियों की समस्या को सुलझाने के निदान में लग गए.
बस्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हलचल मच गई,जब दो बहनें सर्द रात में डीएम कार्यालय के बाहर चटाई बिछाकर बैठ गईं और किताब पढ़ने लगीं.दुबौली दुबे की रहने वाली कविता और सविता नाम की दो बहनों ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी बात डीएम तक पहुंच सके. दरअसल,कविता और सविता दोनों बहनों का कहना है कि उनके पिता उन्हें बोझ समझने लगे हैं.
बहनों ने बताया कि आए दिन उनके पिता उनसे मारपीट करते हैं और कहते हैं कि तुम दोनों हम पर बोझ हो. कविता और सविता का कहना है कि जब से उनके भाई की शादी हुई है,तभी से माता-पिता का मोह हम दोनों बहनों से भंग हो गया है.इकलौते भाई की शादी के बाद से ही घर में कलेश मचा रहता है.रविवार की शाम तो हद ही हो गई,जब उनके पिता ने दोनों बहनों को सर्द रात में घर से बाहर निकाल दिया.
दोनों बहनों की भाभी के कहने पर घर से निकाले जाने के बाद दोनों बहनें डीएम कार्यालय पहुंचीं और डीएम को पिता की करतूत से अवगत करवाया.
जिसके बाद जिलाधिकारी ने महिला थानाध्यक्ष को फोन किया और इन दोनों बहनों के साथ हुई घटना का निवारण करने को कहा.दोनों बहनें बस्ती के महिला थाना पहुंचीं.लेकिन उनका आरोप है कि महिला थानाध्यक्ष ने उनकी एक न सुनी.
रफ़्तार इंडिया न्यूज-बस्ती-