रामरतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज में निपुण भारत मिशन का मासिक बैठक संपन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
रामरतन पीजी कॉलेज पनियरा मंसूरगंज-महरजगंज-मे बुधवार को निपुण भारत मिशन का मासिक बैठक का आयोजन किया गया–
बच्चों को मानीटरिंग पोर्टल के माध्यम से अवकाश में बच्चों को दीक्षा,
टेलीविजन निरन्तर फालोअप करने के लिए प्रेरित करें अध्यापक गण एवं अभिवावक-
खण्ड शिक्षा गरिमा यादव ने कहा कि शीतकालीन के अवकाश में बच्चों के पठन-पाठन में निरन्तरता बनाये रखने के लिए अभिभावकों के मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके पठन-पाठन को निरन्तर बनाया जा सकता है-
विद्यालय में किये जा रहे बेहतर प्रयास को अन्य शिक्षकों से साझा करते हुए निपुण भारत मिशन के बैठक का आयोजन किया गया-
बैठक को एआरपी संजय कुमार यादव,महेन्द्र कुमार चौहान सुधार लाने हेतु ने संबोधित किया। बैठक का संचालन शिक्षक संकुल अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में विकास खण्ड पनियरा के समस्त अभिभावकों से प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे। बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से निपुण मानीटरिंग सेन्टर पोर्टल के द्वारा विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विद्यालय वार समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं रामरतन पीजी कॉलेज के प्रबंधक रामचंद्र यादव एवं शिक्षकों ने भाग लिया-
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गरिमा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास राष्ट्र के लिए सबसे अहम विकास होता है शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी लांच की गई थी जिसके अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किए गए हैं न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है इन्हीं प्रयासों के चलते भारत सरकार द्वारा निपुण भारत योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाना ही इस योजना का लक्ष्य है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-