मिठौरा ब्लॉक में एक दिवसीय सीएससी वीएलई कार्यशाला का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपा शंकर योगी महराजगंज-
मिठौरा ब्लॉक में एक दिवसीय सीएससी वीएलई कार्यशाला का हुआ आयोजन-
महराजगंज-जनपद में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा ब्लाक स्तरीय वीएलई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सीएससी आधार सेवा केंद्र पर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक राकेश कुमार के द्वारा ग्राम स्तरीय उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वे ऑनलाइन सेवाओं जैसे-आईआर सीटीसी,डीजीपे, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान आदि की सेवा एवं बेहतर ढंग से कर पाए।
जिलाधिकारी के मार्गदर्शन तथा मुख्य विकास अधिकारी की निर्देशन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों के बन रहे आयुष्मान कार्ड में ओर तेजी लाने को कहा।
कार्यक्रम में जिला प्रबन्धक राकेश कुमार ने कहा की डिजिटल सेवाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान,दिव्यांग कौशल विकास आदि पर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे सेवाओं का डेमो करके दिखाया इस अवसर पर मिठौरा ब्लॉक के भारी संख्या में वीएलई मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-