विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महराजगंज ने मीटर रीडरों के साथ किया बैठक-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
विद्युत उपकेन्द्र मुख्यालय,महराजगंज पर खण्ड के सभी मीटर रीडरों की बैठक हुई,बैठक में नये साल पर सही बिल समय पर बिल निर्गत करने के लिए संकल्प-
महराजगंज:आज बृहस्पतिवार को मुख्यालय विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महराजगंज के अन्तर्गत कार्यरत सभी मीटर रीडर्स उपस्थित हुए,जिसमें कि विगत माह में किये गये बिलिंग की समीक्षा,खराब बिलों को तत्काल सही कराने पर जोर दिया गया। बैठक में बिलिंग प्रतिशत (92 प्रतिशत) में कमी होने पर बिलिंग एजेन्सी के सुपरवाइजर को वाई०पी० सिंह,अधीक्षण अभियन्ता के द्वारा हिदायत की गयी कि आगामी वर्ष के प्रत्येक माह में कम से कम 95 प्रतिशत बिलिंग करना अनिवार्य होगा।
बिलिंग की गुणवत्ता को लेकर श्री प्रभात सिंह,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम- महराजगंज ने बताया कि खण्ड में सैकड़ों की तादात में विद्युत बिल खराब है। जिनको कि कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर संशोधित किया जायेगा जिससे उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले। सभी मीटर रीडर को निर्देशित किया गया है कि किसी भी उपभोक्ता को मीटर रीडर या
कर्मचारी द्वारा अपना पहचान पत्र दिखना अनिवार्य होगा।
नव वर्ष में मीटर रीडर विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं की सूची खण्ड व विजिलेल्स को देगें जिसकी जांच कराकर कार्यवाहीकी जायेगी। बैठक में श्री वाई0पी0 सिंह,अधीक्षण अभियन्ता,प्रभात सिंह,अधिशासी अभियन्ता,प्रणव मिश्रा, पुष्कर उपाध्याय,अवर अभियन्ता तथा बिलिंग एजेन्सी के सुपरवाइजर कृष्णपाल प्रजापति समेत कई लोग उपस्थित रहें।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-