पत्थर कटों का आशियाना उजड़ने से नाराज़,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज में सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग के चौड़ी करण होने में कैंम्पियरगंज बीर बहादुर सिंह चौराहा पर पथरकट परिवार सड़क के बगल मे जो 50 वर्ष से झोपड़ी मे निवास करते आ रहे थे। उनका झोपड़ी चौड़ी करण उजाड़ दिए जाने से पथरकट परिवार आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। उनके परिवारों के पुनर्वास के लिए एसडीएम कैम्पियरगंज तहसीलदार से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया गया।
प्रार्थना पत्र देने वालों में अनिल अग्रहरि भावी चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत चौमुखा एवं सांसद प्रतिनिधि कैंम्पियरगंज विधानसभा जिला संयोजक रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर,पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष केबी सिंह,राम प्रसाद चौरसिया,पत्थर कट परिवार राम मूरत,पिंटू,संजय,पूजा पत्नी स्व जितेंद्र,सोनू आदि उपस्थित रहे। एसडीएम महोदय तहसीलदार को निर्देशित करके हुए उन्हें जल्दी ही भूमि उपलक्ष करवाने का आश्वासन दिए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-