असहायों को एसडीएम ने कंबल वितरण किया-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
कैंम्पियरगंज से रिपोर्टर-राममणी चौरसिया
गोरखपुर।कैंम्पियरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित ने शनिवार को चौमुखा चौराहे पर निराश्रित व असहायों में कंबल वितरित किया तथा अलाव प्वाइंट का निरीक्षण कर व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को भी निर्देशित किया। शनिवार को रात्रि में एसडीएम पंकज दीक्षित व तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने बस स्टैंड चौराहे पर असहाय व जरुरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया।एसडीएम ने कहा कि ठंड व शीतलहर में जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई कंबल व अलाव की व्यवस्था की गई है।ठंड से बचाव के लिए चौमुखा व नगर पंचायत पीपीगंज में अलाव की व्यवस्था के साथ रैन बसेरा को सक्रिय किया गया है।कम्बल वितरण के दौरान राकेश कुमार कनौजिया तहसीलदार, राजस्व लेखपाल गिरिजा दत्त पांडेय आदि राजस्व कर्मचारी मौजूद
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-