खान-पान से होती है गंभीर बीमारी-डॉ.हबीबुल्लाह-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-नैमिषारण्य-
विशेषज्ञों ने दावा किया हार्ड जैसी,गंभीर बीमारी का इलाज-
नैमिषारण्य/लकड़ियामऊ-ग्रामीणों के लिए सौगात लेकर पहुंचे विशेषज्ञ,दावा किया गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज काफ़ी सरल तरीकों से किया जा सकता है-
आपको बता दें कि मिश्रिख तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लकड़िया मऊ में हबीबुल्लाह के अथक प्रयास से रविवार को प्रदेश के आईएमसी आयुर्वेद की तरफ से दो विशेषज्ञ पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह से आजकल की दिनचर्या किस तरह से शरीर के लिए होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि आजकल खान-पान की लापरवाही की वजह से काफी समस्याएं देखने को मिल रही है चलते-चलते लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है नव युवकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है तो वही त्वचा संबंधी समस्याएं पेट की समस्याएं इन सब से किस तरह से बचा जाए क्या-क्या देखभाल करनी चाहिए किस तरह से हमें अपने जीवन को स्वस्थ बनाना है।
डॉ.हबीबुल्लाह ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जिसके लिए हर इंसान को योग करना चाहिए साथ ही प्रकट की बनाई हुई हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
डॉ.हबीबुल्लाह इस्लामिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उनका समाज के प्रति जो लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं आ रही हैं, उन को देखते हुए अपने गांव में एक छोटा सा केंद्र खोला जहां से वह लोगों को स्वास्थ्य जानकारियां देते हैं तो वही जो बीमार हैं उनके लिए कम दामों में दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं।
इस मौके पर आसपास के लोग मौजूद रहे जिनमें मौलाना खालिद,अनित कुमार,अनिल कुमार,अनूप कुमार, हबीबुल्लाह,अनीश खान,आलोक,सुरेश कुमार,शिवम,रंजीत,डॉ फैयाज आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-नैमिषारण्य-