गाजे बाजे के साथ निकाला गया कलश यात्रा-
1 min readरिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
गाजे बाजे के साथ निकाला गया कलश यात्रा-
मिठौरा:क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आज सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान महायज्ञ में भक्त तथा श्रद्धालुओं के लिए दिन में प्रवचन तथा रात में रामलीला का आयोजन होगा। बेलभरिया स्थित दक्षिण टोले के यज्ञसाले प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। दिन के ग्यारह बजे से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से बेलभरिया चौराहे से कम्हारिया,लक्ष्मीपुर धरमौली,बनकसहिया, खेदुआभार,नाथनगर, झूंगवा, केवला पुर होते हुए जानकी घाट पर पहुंचा जहां कन्याओं ने कलश में जल भरा तथा पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया। यज्ञाचार्य पंडित कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि विधि-विधान से यज्ञ प्रारम्भ होगा जो नौ दिनों तक चलेगा। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर जल कलश रखकर क्षेत्र का भ्रमण किया। जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर यजमान सहीत ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव, कमलेश यादव, पंकज यादव, वशिष्ठ मुनि वर्मा सत्येंद्र प्रताप यादव, दीपक गुप्ता, अरविंद पटेल, मोहन पटेल, मुक्ति नाथ पटेल मोदी पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-