UPSC की तैयारी कर रहे बच्चों के गुरु जी बने सदर एसडीएम मो.जसीम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
महराजगंज-
UPSC की तैयारी कर रहे बच्चों के गुरु जी बने सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम-
कहते हैं “मंजिलें उन्हे मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है”
“पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।”
परिवार और नौकरी की जिम्मेदारियो को संभालते हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निरंतर क्लासेस दे रहे हैं-
एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम उनके इस कार्यशैली से हर तरफ हो रही हैं तारीफ-
अपनी तेजतर्रार छवि के लिए पहचाने जाने वाले पीसीएस अधिकारी मोहम्मद जसीम UPSC की तैयारी कर रहे बच्चों को सिखा रहे सफलता के गुण-
5 अगस्त-UPSC की तैयारी के लिए कौन सा न्यूज पेपर पढ़ें,किन बातों पर फोकस करें,PCS मोहम्मद जसीम की अपनी ज़ुबानी-
ये टिप्स-
सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी) भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र सालों-सालों तक मेहनत करते हैं। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। जिसमें से कुछ सौ लोग ही आगे बढ़ते हैं। पीसीएस अधिकारी मोहम्मद जसीम ने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बताएं ये 5 अहम बातें-
“सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए”
1-सिलेबस को बार-बार देखें-
2-केवल मानक पुस्तकों का अध्ययन करें-
3-पिछले 10 साल के प्रश्न पत्र को समय सीमा में सॉल्व करें-
4-जितना पढ़ रहे हैं,उसका दुगना समय लिखने में दें-
5-अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और वर्तनी की अशुद्धियों को कम करें-
PCS मोहम्मद जसीम ने बताया कि करियर चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान।
करियर चुनते समय:- खुद की योग्यता पर ध्यान दें और आपको किन चीजों में रुचि है, इसकी जांच करें, – निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें
-विभिन्न क्षेत्र का अध्ययन करें और देखें कि किस क्षेत्र में विकास के बेहतर अवसर हैं,-जॉब प्रोफाइल,जॉब सिक्योरिटी और वेतन भी ध्यान में रखें।”
बातचीत के दौरान एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है। उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है। ये इंटरव्यू का दौर उम्मीदवारों के लिए काफी नर्वस वाला पल होता है। क्योंकि इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब तो आसान होता है लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते। इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है। साक्षात्कार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,और उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्कार के दौरान अपने ज्ञान,कौशल और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करें।
अंत में एसडीएम मोहम्मद जसीम ने कहा कि कभी भी हार मत मानिए और निरंतर रूप से प्रयास करते रहिए और अपने तैयारी पर पूरा फोकस रखिए। आप जरूर एक न एक दिन यूपीएससी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके अपना सपना पूरा कर पाओगे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-