कड़कती ठंडक में असहाय लोगों को कंबल वितरण किए थाना प्रभारी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-
असहाय,गरीब,बेसहारा लोगों को सहारा देना पुनीत कार्य-थाना प्रभारी कैम्पियरगंज-
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-कैम्पियरगंज-
गोरखपुर कैम्पियरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज भूपेंद्र कुमार सिंह ने इस भारी कड़क ठंड को देखते हुए कई दिनों से सैकड़ों असहाय बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों में कम्बल वितरण किया गया नगर पंचायत चौमुखा के बस स्टैंड चौराहा,भौराबारी,जंगल बब्बन,चौमुखा कस्बा सहित आदि जगहों पर कम्बल वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की सहायता करना ही मानवता है ।
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कड़ी ठंड को देखते हुए कम्बल वितरित कर पुण्य के भागी बनने का अवसर मिला।
इस पुनीत कार्य में एस एस आई राकेश कुमार सिंह,ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एस एस आई राकेश कुमार सिंह,एस आई मधुरेश त्रिवेदी,अतुल तिवारी,राघवेन्द्र पाल,कमलेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी करमैनी कृष्ण कुमार सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-