मॉनिटरिंग न करने पर 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ डेस्क-
रिपोर्ट-नीरज वैश्य-लखनऊ-
08:42 AM-
08:01:23-
By Raftaar india news desk-
लखनऊ:-कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति की मॉनिटरिंग न करने पर 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा है कि छात्राओं की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण इण्डीकेटर है और इस पर ध्यान न दिया जाना खेदजनक है। उन्होंने दो और आदेश जारी करते हुए सभी केजीबीवी के सघन निरीक्षण के आदेश दिए हैं और दो सदस्यीय 18 मॉनिटरिंग टीमें बनाई है।
इन जिलों के बीएसए नहीं कर रहे हैं मॉनिटरिंग:
बिजनौर,अमेठी,आगरा,गाजियाबाद,अमरोहा,इटावा, मेरठ,मिर्जापुर,प्रतापगढ़,बाराबंकी,मुरादाबाद,प्रयागराज रायबरेली,सुल्तानपुर,बागपत,महराजगंज,सिद्धार्थनगर, बलरामपुर,अलीगढ़,संभल,जौनपुर,बलिया,आजमगढ़, अम्बेडकर नगर,जीबी नगर,गाजीपुर,बहराइच,गोण्डा, वाराणसी,कौशाम्बी,महोबा,रामपुर,ललितपुर,फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद,हाथरस,पीलीभीत एवं बस्ती।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-लखनऊ-डेस्क-