पुलिस द्वारा ड्रिल मार्च कर भरोसे का दिलाया एहसास-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-
ब्यूरों-रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर-
थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर 08.01.2023
अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में अखिलेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष थाना कोतवाली लोटन के द्वारा आज रविवार 08.01.2023 को थाना स्थानीय के मय फोर्स के द्वारा मुताबिक अभियान के तहत थाना परिसर में शस्त्र/असलहा इंसास,एन्टी राइट गन,पंप एक्शन गन आदि के साफ सफाई कराया गया एवं कस्बा लोटन बाजार, पुलिस बूथ,घोघी पुल,ठोठरी तिराहा व अन्य संदिग्ध स्थानों पर दंगा नियंत्रण ड्रिल/फ्लैग मार्च किया गया ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-