पीपीगंज को और विकसित करने के लिए गोरखपुर सांसद से मुलाक़ात-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पीपीगंज-गोरखपुर-
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
दिल्ली 9 जनवरी सोमवार को गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन शुक्ला से दिल्ली स्थित सांसद आवास पर शिष्टाचार मुलाकात प्रिंस कुमार अग्रहरी एवं शांतनु त्रिपाठी के द्वारा पीपीगंज क्षेत्र को आधुनिक तरीके से विकसित करने करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया पिछले कई महीनो से फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पीपीगंज के विकास के लिए मैं आवाज़ बुलंद कर रहा था।
इतना कहने के बाद भी जमीनी स्तर पर कुछ नेताओं और समाज सेवियों को छोड़ कर किसी भी स्थानीय नेता जी लोगो ने आवाज नहीं उठाया तो आज विवश होकर, हमारे प्यारे भारत देश के लोकतंत्र को मानते हुए बिना किसी अपने निजी स्वार्थ या राजनीतिक स्वार्थ के,आदरणीय सांसद गोरखपुर रविकिशन शुक्ला से दिल्ली स्थित सांसद आवास पे शिष्टाचार मुलाकात किया साथ ही सांसद को हमारे प्यारे नगर पंचायत पीपीगंज(होमटाउन)क्षेत्र के विकास के लिए कोई अच्छी बड़ी प्रोजेक्ट आए और काफी सारी नगर की समस्याओं को भी पत्र में लिख के ज्ञापन भी दिया गया।
सांसद किशन ने समस्या को जाना सुना,समझा और समाधान के लिए आश्वाशन भी दिया कोशिश करना हमारा फर्ज था अब इस पर अमल हो या ना हो! आगे प्रभू श्री राम जी और नेता जी लोगो की इच्छा। डॉक्टर आकाश दुबे जी का भरपूर सहयोग मिला,कदम से कदम मिला के चला गया उनके द्वारा।एडवोकेट प्रवीण गुप्ता भईया को भी धन्यवाद।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पीपीगंज-