खिचड़ी मेले में सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध-जिलाधिकारी महराजगंज-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
खिचड़ी मेले में सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी महराजगंज-
महराजगंज-चौक बाजार में लगने वाले खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
ये बातें जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को चौक बाजार स्थित गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक स्वयं हालात पर नजर भी रखें। उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे नायब तहसीलदार को मेला मजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी दें। चौक के चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में मेडिकल टीम को तैनात की जाए, जिससे कि आपात स्थिति में लोगों की मदद की जा सके। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मेले में सफाई, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करें। सभी प्रवेश स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बैरिकेडिंग भी कराई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के तहत बन रहे पार्क व टैक्सी स्टैंड का भी निरीक्षण किया तथा जनवरी के अंत तक कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम,पुलिस उपाधीक्षक सूर्यबली मौर्य,अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-