भाजपा नेता सैफ खां ने मृतक युवक की पत्नी को दिया आर्थिक सहायता-
1 min readभाजपा नेता सैफ खां ने मृतक युवक की पत्नी को दिया आर्थिक सहायता-
पनियरा (महराजगंज)
शुक्रवार को सुबह में नगर पंचायत पनियरा कस्बें की सद्दीक(35) की बभनौली जंगल के दौलतपुर नर्सरी के पास साखू के पेड़ से गिरकर गिर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पनियरा इंटर कालेज के प्रबंधक व भाजपा युवा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने मृतक युवक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिया।उन्होंने मृतक सद्ददीक के पत्नी सजीदा खातून को आश्वासन दिया कि आपके चारों बच्चों की पढ़ाई व खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर,क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से फोन पर वार्ता कर शासन स्तर से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने की भरोसा दिलाया।
साथ ही मृतक की पत्नी से कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो वह हमेशा परिवार के साथ हर सम्भव मदद करते रहेंगे ।
इस दौरान श्री खां के साथ राधे निषाद,रामनरेश निराला, बच्चन अंसारी,अजमेर अंसारी,नसीम,जैनुद्दीन,कयूम , जगदीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज/महराजगंज-