लोकनिर्माण विभाग खंड महराजगंज द्वारा लापरवाही के परवान चढ़ रहे अभिलेखों के नाम-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महरजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-लोकनिर्माण विभाग विभाग द्वारा लापरवाही के परवान चढ़ रहे पुराने अभिलेखों के नाम-
328 बीएम सिटी मार्गों पर लगे लोक निर्माण विभाग खंड महराजगंज द्वारा चौराहों एवं ब्लॉकों के नामों में कर रही है भारी लापरवाही-
लोकनिर्माण विभाग खन्ड महराजगंज द्वारा विभिन्न चौराहों एवं ग्राम पंचायत मुजुरी बीएम सिटी मार्ग 328 के इर्द-गिर्द सरकारी होडिंग बोर्ड में”मुजरी लिखा एवं सतगुर को सतगुरु व पनियरा को पनियारा” लिखा जा रहा है-
घोर लापरवाही का नया नाम-
पुस्तैनी नाम-
जबकि सही नाम समस्त सरकारी अभिलेखों में मुजुरी,सतगुर,पनियरा अंकित है.
विभाग की लापरवाही इस क़दर बढ़ गई है कि मुजुरी से बस्ती की दूरी 73 किलोमीटर हैं और सरकारी होडिंग बोर्ड में 65 किलोमीटर लिखा गया है जबकि पूर्व में सिलपट्ट पत्थरों पर 73 किलोमीटर विभाग द्वारा दर्शाया गया था जो सही था-
जिसकी शिकायत को लेकर तुरंत सुधार कर मुजुरी,सतगुर,पनियरा अंकित करने के सम्बंध में उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को यथा शिघ्र नाम को ठीक कराकर होर्डिंग पर पुरानी धरोहरों के आधार पर नाम अंकित करने के लिए भाकियू जिला महासचिव रामअशीष ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है-
जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरुचरण प्रजापाति-संवाददाता-प्रभार-यूपी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज संवाददाता से भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने बात कर बताया कि उपरोक्त नामों को सुधारने के सम्बंध में मेरे द्वारा लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है ।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं लोकनिर्माण विभाग खंड महराजगंज के समस्त अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अगर नाम को यथा शिघ्र सुधार नही कराया तो सम्बंधित विभाग के विरूद्ध मेरे द्वारा जनपद न्यायालय महराजगंज अथवा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पीआईएल दाखिल करने को बाध्य होना पड़ेगा।
बावत इसके नाम बदलाव में देरी करने पर जनहित के मुद्दों के लिए बृहद रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारियां जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों का होगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-