टीकाकरण अभियान का सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने फीता काट किया शुभारंभ-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी महराजगंज-
महराजगंज-इंदिरा नगर में टीकाकरण अभियान का सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने फीता काट किया शुभारंभ।
महराजगंज-विशेष टीकाकरण अभियान की रविवार को की गई शुरुआत।
इंदिरा नगर वार्ड में विधायक जयमंगल कनौजिया ने बच्चे को ड्राफ पिलाकर विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। बातचीत के दौरान सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि डेढ़ माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान महाराजगंज जनपद में एक लाख 74 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए एनम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। इस दौरान बातचीत करते हुए डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि एमआर को दोनों डोज ले चुके बच्चों को बूस्टर डोज दिया जाएगा। इस दौरान सभी एएनएम को निर्देशित कर दिया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-