नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 10, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

प्रेस क्लब ऑफ़ महराजगंज का भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-

रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-जनपद मुख्यालय शहर के महालक्ष्मी लान में बुधवार को प्रेस क्लब आफ महराजगंज के तत्वाधान में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया-

सपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रित वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं कैबिनेट मत्स्य मंत्री डॉ.संजय निषाद व पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शक्ल व सदर विधायक जयमंगला कनौजिया रविदास परदेशी,गोरखपुर-प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी
सहित जिले के विभिन्न ब्लॉकों
से आए पत्रकारों ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया-
शपथ ग्रहण में आए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने पत्रकारों को से समाज की असली ताक़त बताया,
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कही पत्रकार अपने आपको कमज़ोर किसी मामले में महशुश करता है तो उसको मैं ताक़त देने के लिए तत्तपर रहूँगा-पत्रकार समाज का आईना है और सच तक किसी मामले को अंत तक पहुचांने का काम करता है-



मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने अपने संबोधन में पत्रकार को अपनी ताक़त बताते हुए कहा कि आज अगर इस पद पर मैं पदस्थ हूँ तो यह पत्रकार का देन हैं इसके लिए मैं पत्रकार का हमेशा से ही ऋणी हूँ ऐसा समझता हूँ-

पत्रकार चौथे स्तंभ के रूप में कार्यपालिका,न्यायपालिका,विधायिका के बाद चौथा स्तंभ माना गया है-
पत्रकार सरकार या किसी प्रसाशनिक अधिकारियों एवं अपराधी के ख़िलाफ़ अपनी क़लम की ताक़त से अपराधियों को जेल तक भेजवाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है-

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने प्रेस क्लब के गठन को काफ़ी सराहा व पत्रकार एक समाज का सबसे बड़ा विश्वास का केंद्र बताया-
वहीं सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने समारोह में उपस्थित रहे प्रेस क्लब आफ महाराजगंज के पत्रकार व प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष शुक्ला सहित साथी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते करते हुए,कहा कि मैं पत्रकार समाज के प्रहरी को स्वतंत्र रुप से पत्रकार के किसी भी अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विधान सभा हो या अधिकारियों का दफ़्तर हमेशा ही पत्रकारों के हित की आवाज़ उठाने के प्रयास करूंगा-


प्रेस क्लब गोरखपुर अध्यक्ष मारकंडे त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार समाज का संगठन एक समाज के प्रहरी के रूप में समाज मे अपना योगदान निःस्वार्थ दे रहा है अगर किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ी तो मैं हमेशा पत्रकार साथियो के लिए हर समय सहायता के लिए तत्तपर रहूँगा-

मंच पर बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी,विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद के अलावा सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की गरिमामयी उपस्थिति थी। मंच के सामने समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग थे। जैसे ही केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिला कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधकारियों को शपथ दिलाया वैसे ही पूरा लॉन तालियों से गूंठ उठा।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी,विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल,प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्ज्वलन कर शपथ ग्रहण का शुभारम्भ किया।

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के पदाधिकारियों ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को बैच लगाकर स्वागत किया। स्मृति चिन्ह भेंट किया। क्लब के जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ल ने अपने भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया। संबोधन के बाद मुख्य अतिथि ने प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ल,महामंत्री बृजेश पांडेय,उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष ओंकार शुक्ल अनुज,
संयुक्त मंत्री आशीष सोनी,संगठन मंत्री अंगद शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य अशोक वर्मा,रमेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव,जियाऊद्दीन,सुनील पांडेय आदि को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया।

शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं। जो आम जनता को जागरूक करते हैं। अखबारों में छपी खबर को लोग सच मानते हैं। इसलिए इसकी गरिमा को बचा कर रखनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि चौथा स्तंभ समाज को हमेशा आइना दिखाने का काम करता है। अब समय है कि जाति, व्यक्ति व आरक्षण की बातें ना करके जो वास्तव में गरीब हैं उनकी बातें करें। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि पहले केन्द्र सरकार सौ रुपया जनता के कल्याण के लिए भेजी लेकिन पन्द्रह रुपया ही लाभार्थियों तक पहुंचता था। यह मीडिया की ही देन है कि वह इस मुद्दे को लोकतंत्र के हक में उठाई। अब सरकार सौ रुपया भेजती है तो लाभार्थी तक पूरा सौ रुपया पहुंचता है। लोकतंत्र हित में मीडिया का स्थान अहम है। इसकी गरिमा बनाए रखना मीडिया कर्मियों का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है।

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के संस्थापक जिलाध्यक्ष व मौजूदा कार्यकारिणी के संरक्षक अमित त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया कर्मियों व हित व सम्मान क्लब का मुख्य उद्देश्य है।

जिले के विकास के मुद्दे पर अफसरों व जनप्रतिनिधियों का साथ दिया। अनदेखी पर आलोचना करने से भी नहीं चूके। यही वजह है कि संगठन के प्रति जिले के मीडिया कर्मियों का सम्मान बढ़ा है। वरिष्ठ पत्रकार अमितेश त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष होकर समाज हित में पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। डीडी न्यूज के जिला संवाददाता व क्लब के संरक्षक राहुल त्रिपाठी व मनोज चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया-



सभी पदाधिकारियों को दिया गया प्रमाण पत्र
प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर भाजपा के ज़िलाध्यक्ष परदेशी रविदास,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, अंकित सिंह,
दिनेश तिवारी,प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता,प्रमुख मिठौरा रामहरख गुप्ता,भाजपा नेता अरुणेश शुक्ल,प्रदीप उपाध्याय,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी,एजाज खान,राजेश मणि,रफ़्तार इंडिया न्यूज़-जोनल हेड-(जर्नलिस्ट)गुरूचरण प्रजापति,केएमन्यूज़-जिला ब्यूरों चीफ़ अरविंद पासवान,संजय पांडेय,अशोक तिवारी,विनोद सिंह,चंद्रजीत भारती के आदि अलावा जनपद भर के कोने कोने से आए पत्रकार गया गया गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का माइक संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806