अज्ञात कारणों से युवक ने किया आत्महत्या-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन बुजुर्ग (उर्फ भुड़वा) में ससुराल में आए व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से लगाया फाँसी-
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन बुजुर्ग में दिनेश शर्मा 35 वर्षिय व्यक्ति चार दिन पहले ससुराल आया था-
सोमवार को अज्ञात कारणों से तकरीबन 5 बजे के समय गांव के बाहर सचिवालय में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया-
मृतक व्यकि के दो मासूम लडक़े भी हैं-
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पनियरा पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया-
एसओ-घटना की पूर्ण जानकारी देते हुए रफ़्तार इंडिया न्यूज़ को बताए कि इस मामले जांच पड़ताल के बाद पता चल पाएगा-
इस घटना के संबंध रफ़्तार इंडिया न्यूज़ से ग्राम प्रधान रूपेश शर्मा ने बताया कि व्यकि ससुराल चार दिन पहले आया था आज क्या हुआ क्या नही अज्ञात कारणों का पता नही है कि वह क्यों आत्महत्या किया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-