कैम्पियरगंज वाया सोनौली रोड किनारे अजगर मिलने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-कैम्पियरगंज-
उत्तर प्रदेश-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-जर्नलिस्ट पत्रकार-रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
कैम्पियरगंज जिले के नेशनल हाइवे नं.29 सोनौली रोड पिच के बग़ल झाड़ी में अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया।
वन विभाग कैम्पियरगंज के रेंजर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर(रेस्क्यु कर)जंगल के बीचों-बीच ले जाकर छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैम्पियरगंज व आनन्दगर रोड पटरी के नीचे झाड़ में स्थित तकरीबन दोपहर के 2 बजे लोगों को 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया,जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थल पर पहुँचे रफ़्तार इंडिया न्यूज-मंडल संवाददाता द्वारा तत्काल इसकी सूचना तत्काल वन विभाग कैम्पियरगंज को दीया-
मौक़े पर पहुंचे वन विभाग ने विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कराया। बताया गया कि यह अजगर 10 फिट लंबा और तकरीबन 12 किलो वजनी है-
विशालकाय अजगर मिलने की सूचना पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए-
वन विभाग के रेंजर पीके श्रीवास्तव ने रफ़्तार इंडिया न्यूज संवाददाता को बताया कि आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल के बीचों-बीच ले जाकर छोड़ दिया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-