पराक्रम दिवस पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा,सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाला-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-(पनियरा)सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर ऐतिहासिक मानव सृंखला बना कर लोगों को सड़क नियमों को पालन करने के लिए क्षेत्रीय स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रेरित किया गया-
पनियरा ब्लॉक के इन विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव सृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए,छोटे व बड़े वाहन चालकों को,प्रेरित किया-
रामकुमार इण्टर कॉलेज पनियरा,राजकिय इण्टर कॉलेज,मन्नान खां इण्टर कालेज,रामरतन पीजी कॉलेज रतनपुरवा मंसूरगंज,सुभागी देवी इंटर कॉलेज व सरस्वती देवी इंटर कॉलेज इलाहाबाद,दल सिंगार इंटर कालेज,मदरसा दारूल उलूम हमीदिया पनियरा,स्व.अभिराज चौरसिया इंटर कॉलेज मुजुरी माधोनगर न्यू चैलेंजर आदि विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे।
सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष करते हुए विद्यर्थियों द्वारा पनियरा/मुजुरी तक तकरीबन नौ किलोमीटर तक क्रमवार बच्चों ने रैलियां निकालकर एक ऐतिहासिक मिशाल पेस किया। उसके तत्पश्चात बच्चों ने कविता के माध्यम से और स्लोगन चित्र और पेंटिंग बनाकर अपने भाव प्रकट किए। इस मौके पर प्रशानिक अधिकारी महराजगंज,खंड शिक्षा अधिकारी गरीमा यादव,ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक अच्छे निडर क्रांतिकारी जवानों थे,
जिन्होंने दूसरे देश में भी अपना लोहा मनवाया और आजाद हिंद फौज का गठन किया।
थाना प्रभारी पनियरा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पनियरा में आज सोमवार23जनवरी का दिन काफ़ी ऐतिहासिक रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर मानव सृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं नियमो को पालन करने के लिए क्षेत्रीय विद्यालयों द्वारा सृंखलाबद्ध तरीकों से बच्चों द्वारा प्रेरित करना काफ़ी सराहनीय कार्य रहा-
सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अधिक थी और बच्चों को बताया की उनके पिता भी देश की आज़ादी दिलाने के लिए नीतियों को अच्छी तरह सीखने के लिए उन्हें विदेश में पढ़ने के लिए भेजा और उन्होंने पढ़ाई कर वापस भारत में कलेक्टर के पद पर भारत में कार्य किया और अंग्रेजी नीति के खिलाफ आंदोलन का हिस्सेदारी निभाते हुए कलेक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया था-
बच्चों ने भारत की एकता को बनाए रखने के लिए एकता का संदेश दिया।
भारत कभी भी टुकड़ों में नहीं विभाजित हो सकता जाति के नाम पर धर्म के नाम पर भारत सदा एक ही रहेगा। उसकी एकता को खंडित नहीं कर सकते। इस मौके पर प्रशानिक अधिकारी महराजगंज,खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव पनियरा,पनियरा थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-