74वें गणतंत्र दिवस,यस.आर.एस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी में विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
यस.आर.एस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी महराजगंज में 26 जनवरी 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक रामसिकिल व प्रधानाचार्य अखिलेश सरोज द्वारा झंडारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया,उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के विषय में बताते हुए संविधान का पालन करने का आग्रह किया ।
तत्पश्चात अमर शहिदो की याद मे तथा संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जो मुजुरी ग्राम सभा होते हुए विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई।
प्रभात फेरी के पश्चात विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य,नाटक व देशभक्ति गान का आयोजन किया गया तथा स्वयं सुरक्षा के तरीके से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद सरोज,प्रेमचंद,अरुणेश्वर,अनुराग,अनोखेलाल अनिल,शुभम सिंह सुनील गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,राम सजन,किरन ,कंचन,साधना,हर्षिता,संजू,पूजा,करिश्मा,रामभवन, गंगासागर मिश्रा ,अनिल जायसवाल,सतेंदर यादव व सम्मानित ग्रामवासी, अभिभावक गण तथा बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-