रामकुमार इंटर कॉलेज में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा
पनियरा-रामकुमार इण्टर कॉलेज पनियरा बाज़ार,महाराजगंज में 26 जनवरी 2023 के 74 वें गणतंत्रत दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य बिकेंद्र सिंह के द्वारा सरस्वती जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।
झंडा फहराने के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए उन वीर सपूतों के इतिहास के बारे में व संविधान निर्माण,आज़ादी दिलाने वाले सपूतों के बारे में स्कूल के बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया और उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के विषय में बताते हुए संविधान का पालन करने का आग्रह(प्रेरित) किया ।
तत्पश्चात अमर शहिदो की याद मे तथा संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जो पनियरा बाज़ार होते हुए विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुआ-
प्रभात फेरी के पश्चात विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य,नाटक,व देशभक्ति गान का आयोजन किया गया तथा स्वयं सुरक्षा के तरीके से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के ग्रामीण गण तथा बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-