थाना समाधान दिवस में आए 55 मामलों में मात्र 11 का हुआ निस्तारण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-जर्न.पत्रकार-महराजगंज-
थाना समाधान दिवस में आए 55 मामलों में मात्र 11 का हुआ निस्तारण-
सदर कोतवाली में सुनवाई करने पहुंचे एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम व एएसपी आतिश कुमार सिंह।
भूमि विवाद से जुड़े सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीम निस्तारण का करे प्रयास-सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम।
महराजगंज-जिले के सभी थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आए 55 मामलों में मौके पर 11 का निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मियों को निर्देश दिए गए। सदर कोतवाली में थाना समाधान दिवस के अवसर पर सदर एसडीएम ने की सुनवाई। उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों ने निस्तारण का प्रयास किया जाए। उपजिलाधिकारी ने विभिन्न स्तर से आए प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने की भी बात कही। इस दौरान कोतवाली में कुल छह मामले आए जिसमें चार राजस्व और दो पुलिस विभाग से संबंधित थे।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने पुलिस विभाग संबंधित आए दो समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया एवं शेष बचे मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए विभाग को आदेश किया।
इस मौके पर सीओ सदर अजय कुमार सिंह,कोतवाल रवि राय, चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह,लेखपाल शिवम पांडे,सुनील कुमार यादव सहित तमाम राजस्वकर्मी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-