तीन दिवसीय नेशनल बम्बू मिशन,कैम्पियरगंज वन विभाग द्वारा किया गया शुभारंभ-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-रफ्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
बांस(Bamboo Mission)आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण से क्षेत्र में उद्योगो को बढ़ावा मिलेगा और यह लोगों की आय का बहुत बड़ा श्रोत बनेगा-
आज 27 जनवरी 23 से 29/01/23 तक तीन दिवसीय कैम्पियरगंज रेंज वन विभाग द्वारा सामान्य प्रक्षिक्षण केंद्र लक्ष्मीपुर में बांस की खेती व उपयोगिता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है-
नेशनल बैम्बू मिशन (NetionalBamboo Mission) के अन्तर्गत बांस आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण(three day training) के शुभारम्भ के अवसर पर दिये गये बांस आधरित यह कौशल विकास प्रशिक्षण (skill development training) में स्थापित लक्ष्मीपुर कैम्पियरगंज रेंज,गोरखपुर
सेन्टर पर तीन दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है-
सैकड़ों लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर करेंगे-
भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल बैम्बू मिशन के अन्तर्गत वन विभाग की यह अनूठी पहल है। बांस आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग को दिया गया है”इस प्रशिक्षण में जनपद के स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों लोग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें-
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से जहां एक और स्वाबलंबी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा हैं,वहीं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
बांस की खेती कर आर्थिक स्थिति में तेज़ी से सुधारा जा सकता है-
टोकरी,कुर्सी,सुपा,डलिया,डलवा चटाई आदि बनाए जाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण निःषुल्क दिया जाएगा-
भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल बैम्बू मिशन के अन्तर्गत गोरखपुर,कैम्पियरगंज में वर्ष कॉमन फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किया गया गया है-
जिसका उददेश्य क्षेत्रीय लोगों को बांस आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर और उनको विभिन्न प्रकार के बांस के उत्पाद तैयार करके आत्मनिर्भर बनाना है। वन विभाग द्वारा आज 27/01/23 को बांस आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस तीन दिवसीय विकास प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग को दिया गया है-
इस अवसर पर वन विभाग की टीम 3दिवसीय प्रशिक्षण सामान्य सुविधा केंद्र लक्ष्मीपुर कैंपियरगंज रेंज गोरखपुर वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी आनन्दगर,उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रशिक्षु-क्षेत्रीय वनाधिकारी कैंपियरगंज रेंज,वन दरोगा राहुल सिंह,कृष्णकुमार वन रक्षक और वन विभाग की टीम व समूह के सभी सदस्य मौजूद रहे
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-