महात्मा बुद्ध आइडियल पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी के उपरांत बच्चों द्वारा निकाली गई झांकियां-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्टर-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
महात्मा बुद्ध आइडियल पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी के उपरांत बच्चों द्वारा निकाली गई झांकियां।
महराजगंज/खुटहा-26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुटहां बाजार स्थित महात्मा बुद्ध आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य रैली निकालकर अलग अलग तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गया झांकियां में यह दर्शाया गया कि अनेकता में ही एकता है।
और सभी धर्म एक समान हैं। हम सब आपस में भाई-भाई हैं। बच्चों द्वारा देश की सुरक्षा में लगे जवानों की झांकी की काफी सराहना की गई। इस दौरान बच्चों ने झांकी के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि देश में लगे सुरक्षा के जवान किस तरह से दिन-रात देश की सुरक्षा करते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक रामदास यादव,प्रधानाचार्य आवैद खान,संचालक अशोक यादव और सहयोगी अध्यापक विवेक,शिवकुमार,दीपू,गोपाल सर सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-