हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम हुआ संपन्न-
1 min readहमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम हुआ संपन्न-
बाल वाटिका के द्वारा छोटे बच्चों को पढ़ाया जाए-अभिजीत सिंह प्राचार्य डायट/उप शिक्षा निदेशक
बेलवा टीकर/ महराजगंज: नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के सीखने की निपुणता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग के बिना संभव हो पाना मुश्किल है। यह बातें उप शिक्षा निदेशक अभिजीत कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा टीकर में आयोजित ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’कार्यक्रम के दौरान कहीं। डायट के प्राचार्य अभिजीत सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को बाल वाटिका के द्वारा खेल खेल में पढ़ाया जाना चाहिए। जिससे उनके अंदर शिक्षा के प्रति रुझान उत्पन्न हो सके।
बच्चों को कम बोझ के तहत खेल खेल में शिक्षा देना सभी शिक्षकों का कर्तव्य है। उप शिक्षा निदेशक अभिजीत सिंह ने कहा कि तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।
सभी उपस्थित महानुभाव द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए जिसमें उपस्थित शिक्षक,नोडल शिक्षक,संकुल,व आंगनवाड़ी को प्रेरित कर निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु सार्थक प्रयास करते हुए समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रम रहा। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा टीकर के बच्चों द्वारा बाल वाटिका का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए नगर क्षेत्र को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया।
खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान सुशांत सिंह,विजय प्रकाश चौधरी,डॉ जमील अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-