भाकियू ने तीन सूत्रीय जनसमस्याओं को लेकर जनपद मुख्यालय पर किया प्रदर्शन-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-(जर्नलिस्ट-पत्रकार)महराजगंज-
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामशीष एवं भाकियू जिला अध्यक्ष सुरेश चंद सहानी के नेतृत्व में विकासखंड पनियरा के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिला जनपद मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन-
विकास खंड पनियरा के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामआशीष एवं जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र सहानी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला जनपद मुख्यालय महराजगंज में धरना प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा-
विकास खंड पनियरा में सिंचाई विभाग डाक बंगला खण्ड प्रथम मरम्मत,सुंदरी करण के नाम पर सरकारी धनों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी तत्काल जांच कराकर गुडवत्ता पूर्ण बनवाई जाए-
मुजूरी नहर के पास से निकल रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे पक्की सड़क निर्माण में ठेकेदारों एवं सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा रोड निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट कर मानक विहीन बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा-
भाकियू द्वारा विभिन्न जन समस्याओं पर मांग पत्र-
प्रथम मांग(1)-विकास खंड पनियरा,ग्राम सभा बैदा में अनुसूचित जातियों को आवासिय पट्टा आवंटन किया गया लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जातियों के(पट्टाधारियों) को कब्जा नही दिलाया गया-
जिसको संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र आवास व कब्ज़ा दिलाया जाए-
द्वितीय मांग(2)..मुजुरी नहर रोड मुजुरी रामनगर,बैदा,मोहद्दीनपुर तेंदुआहिया,बघौनी,लाला बड़हरा तक जा रहे सड़क जो कि।प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे पक्की रोड निर्माण में सरकारी धन का दुरूपयोग करने एवं मानक विहीन बनाए जाने को लेकर तत्काल प्रभाग से जांच करवाकर एवं जगह-जगह रोड के किनारे घनी आवादियों के बीच पक्की नाली कि निर्माण कराई जाए-
और सड़कों को गुडवत्ता पूर्ण बनाई जाए-
तृतीय मांग-(3)-मुजुरी स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले के सुंदरीकरण हेतु आए सरकारी धन के बंदरबांट को रोक लगाते हुए सुंदरीकरण बाउंड्रीवाल निर्माण को मजबूती से कराया जाए-
जिला महासचिव ने यह भी कहा कि अगर जन समस्या को अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण नहीं कराया गया तो जनपद मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के हजारों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा जनाआंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारियां जिले के आला अधिकारियों एवं शासन प्रशासन की होगी
जनसमस्याओं में धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले मुख्य कार्यकर्ता शीला देवी,सावित्री,पूनम,जयराम,सुदामा,
हरिहर’गंगोत्री,भाने,जयराम मिस्त्री,जगदीश,सीताराम,जय राम,चंद्रिका,सावित्री,अनारकली,चंपा देवी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महारजगंज-