पीएमश्री योजना के अन्तर्गत पनियरा ब्लाक के चार विद्यालय हुए चयनित-
1 min readरिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-(जर्नलिस्ट पत्रकार)महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
पीएमश्री योजना के अन्तर्गत पनियरा ब्लाक के चार विद्यालय हुए चयनित-
पनियरा ब्लॉक के 4 विद्यालय पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालय के रखरखाव एवं अपग्रेड करने के लिए ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव एवं विकास खंड अधिकारी डॉ.सुशांत सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामाज्ञा सिंह पीएम श्री योजना के अंतर्गत ब्लॉक के 4 विद्यालयों के चयनित होने पर विचार-विमर्श व बैठक किया-
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इन चार विद्यालय के चयनित होने के बाद अपग्रेड करने के लिए स्कूल को खूबसूरत बनाना,इंटरनेट सुविधा जोड़ना,डिजिटल बोर्ड,और शिक्षा नीति जिसमे कोडिंग,प्रोग्राम,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,और डिजिटल जैसी अन्य जानकारियों को भी स्कूल कैंपस में सिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम श्री योजना का ऐलान किया था- इस योजना के तहत भारत के सभी स्कूलों को मॉडर्न और आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोडें जाने का प्रताव बनाया गया था-
वर्तमान समय में सरकार ने 14500 स्कूलों को अपग्रेड की इजाज़त दिया है-
इसके आधार पर अन्य स्कूलों को भी 5 साल के दरमियान अपग्रेड किया जाना है-
ब्लॉक प्रमुख पानियरा ने बताया कि वर्तमान समय में स्थित स्कूलों की खस्ते हाल को देखते हुए इन स्कूलों को पीएम श्री योजना में चयनित करने के लिए प्रयास किया जो
महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निर्देशक द्वारा चयनित कर लिया गया है-
इन चारों विद्यालयों का कायाकल्प कराने के लिए ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल ब्लॉक प्रमुख ने खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव,खण्ड विकाश अधिकारी डॉ.सुशांत सिंह,के साथ बैठक कर कायाकल्प के लिए रणनीतियां बनाई
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत उनके प्रयास से चार विद्यालयों का चयन किया गया है।
1-राजकीय इंटर कालेज पनियरा-
2-प्राथमिक विद्यालय मुड़िला चौधरी-
3-प्राथमिक विद्यालय उस्का-
4-प्राथमिक विद्यालय मुजुरी शामिल हैं-
निरीक्षण में भारत सरकार की केन्द्रिय टीम द्वारा किया जाना है। सभी मानकों को पूर्ण करने के पूर्ण करने में इन विद्यालयों का विकास एवं आश्रम पद्धति विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए तथा सर्व सम्पन्न बनाने तथा उच्चीकृत करने हेतु भारत सरकार से धन आवंटित होगा। ब्लाक प्रमुख ने यह भी बताया कि वह पूर्व में राजकीय इंटर कालेज पनियरा के छात्र रहे हैं-
और आज पीएम श्री योजना के अंतर्गत इन स्कूलों का चयन में काफ़ी गर्व महसूस कर रहा हूँ-
इस योजना बैठक को संबोधित करते ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि और इस तरह के स्कूलों को चयन करने के लिए जिलाधिकारी से भी बात किया है। जिले स्तर से तथा ब्लाक स्तर से जो इस तरह के स्कूल पाए जाएंगे उनको भी बाद में चयन प्रक्रिया में सामिल करने की कोशिश किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पानियरा-महराजगंज-