नगर पंचायत पनियरा में 1साल के अंदर ही टूटना शुरू हो गया इंटरलॉकिंग
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज
महाराजगंज में नवसृजित नगर पंचायत पनियरा में बने इंटरलॉकिंग निर्माण अब 1 साल के अंदर ही टूटना वह जमीन में धंसना शुरू हो गया है आपको बता दें नगर पंचायत पनियारा नवसृजित नगर पंचायत है और इसको शहर बनाने के लिए सरकार की तरफ से काफी धन खर्च किया जा रहा है
लेकिन अधिकारियों इंजीनियर व ठेकेदारों के मिलीभगत से नगर पंचायत में होने वाले निर्माण को गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है जिसका जीता जागता नमूना नगर पंचायत में बनने वाले इंटरलॉकिंग है जो 1 साल के अंदर ही टूटना शुरू हो रहा। नगर पंचायत के धुसवा में बनने वाला इंटरलॉकिंग अब जगह-जगह टूट गया है वह जमीन में धसना भी शुरू हो गया है
इसका निर्माण अभी कुछ ही समय पहले हुआ था इसके साथ ही पनियारा नहर से पनियरा ख़ास में जाने वाला इंटरलॉकिंग जगह-जगह टूटना व जमीन में धंस ना शुरू हो गया है
इसका निर्माण अभी 6माह भी नहीं हुआ लेकिन विभागीय लोग मौन है और इंजीनियर, ठेकेदार मौज काट रहे हैं वही स्थानीय लोगों का कहना है नगर पंचायत का इंटरलॉकिंग देखकर लगता है जिम्मेदार अधिकारीयों के मिलीभगत से निर्माण को घटिया और गुणवत्ता विहीन होने दिया जा रहा है।